गोरखपुर- महिला संबंधित अपराध को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्दर कुमार के निर्देश पर कार्य करते हुए शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पादरी बाजार चौकी इंचार्ज सुनील कुमार गुप्ता व उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने छेड़खानी की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि थाने पर छात्रा के पिता ने शिकायत की कि एक युवक उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता हरकत करता है महिला संबंधित अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई मुखबिर की सूचना पर आरोपी को संगमपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आदर्श सिंह उर्फ लकी सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी मोहनापुर चौहान टोला बताया है जिसे गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर 292, 323, 336 ,354 ,354a, 354d, 504, 506 व पास्को एक्ट के साथ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
