Breaking News

चेयरमैन बबलू सिंह को मारी गोली: उपचार के दौरान हुयी मौत

सोनभद्र- रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ़ बबलू सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी | गंभीर रूप से घायल बबलू सिंह को लोगों ने आनन-फानन में हिण्डालको अस्पताल लेकर गए | जहाँ इलाज के दौरान हालात गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । वाराणसी ट्रामा सेंटर मे ईलाज के दौरान उनकी रात के करीब 2.30 बजे मौत हो गयी । बताते चले कि रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ़ बबलू सिंह को अज्ञात हमलावरों ने सोमवार की रात करीब 10:15 बजे उस समय गोली मार दी जब वो घर के नीचे खड़े थे | हमलावरों द्वारा चलाई गयी गोली बबलू सिंह के सीने में लगी | गोली चलने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग दौड़ पड़े | गंभीर हालत में घायल बबलू को रेणुकूट के हिण्डालको अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उपचार के बाद स्तिथि गंभीर देखते हुये उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया | घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से खोखे मिले हैं,पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। आस पास मौजूद लोगो से पता चला कि हमलावर चार की संख्या में दो बाइक पे सवार थे । जो बबलू सिंह को उनके घर के बाहर ही गोली मार कर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये | जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है| घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि कुछ हमलावरों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को गोली मारी है। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है । इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे घटना के सही वजह को जाना जा सके । इस घटना से नगर में स्थिति बेहद संवेदंशील बनी हुयी है । लोगो में आक्रोश और गुस्सा बना हुया है ।

रिपोर्ट:- राजेन्द्र कुमार शाह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *