खुटार के शातिर अपराधी की खीरी के हैदराबाद मे हत्या

शाहजहांपुर/खुटार- क्षेत्र के गाँव मुरादपुर निवासी शातिर अपराधी रुपेश वर्मा का शव खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र स्थित गेहूं के खेत मे पड़ा मिला। पुलिस ने उसके गले पर पाए गय चीटो के निशान से उसकी हत्या की आशंका जताई।पुलिस का कहना है कि रूपेश के नाम शाहजहांपुर व खीरी के थानों मे एक दर्ज़ मुकदमे है इससे लोग दहशत खाते थे।खुटार थाने मे रूपेश की हिस्ट्रीशीट 05/ए भी खुली है।खीरी के हैदराबाद थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शाम को रूपेश का शव गाँव हरिहरपुर मे नहर के पास गोला खुटार हाईवे के किनारे गेहूं के खेत मे मिला ।खुटार पुलिस के माध्यम सै रूपेश के परिजनों को जानकारी दी गई है।परिजनों ने बताया है कि रूपेश ज्यादातर खीरी मे ही रहता है।
शिवसरन मौर्य शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *