शाहजहांपुर-आवास विकास योजना के तहत 275000 रूपये हड़पने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मीरानपुर कटरा के जैतीपुर विकास खंड़ अधिकारी के आदेशानुसार मौहव्वतपुर कुंआ डाडां के ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार ने अपनी जांच आख्या रिपोर्ट बताया है कि मुहब्बतपुर कुंआ डाडां थाना जैतीपुर के हरिओम की पत्नी के नाम सरकारी आवास आवंटित हुआ था। आवास निर्माण हेतु पैसा भी भेज दिया गया था।लेकिन बैक कर्मियों की गड़बड़ी से पैसा खाते पर नही आया ।बताया जा रहा है कि अनीता देवी ने गीता से आवासीय सरकारी धन का खाते से आरहण करके खर्चा लिया है।ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार की जांच पर जैतीपुर के खंड विकास अधिकारी ने अनीता के विरूद्ध सरकारी धन गवन करने की रिपोर्ट लिखवा दी है।सूत्रों के अनुसार पुलिस ने महिला के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
– शिवसरन मौर्य शाहजहांपुर