गाजीपुर- मासूम बालक को बदमाशों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के किनारे सायर गांव की है। बताया जाता है कि गांव निवासी सुभाष यादव की पत्नी संतरा देवी अपने बालक प्रवीण यादव उर्फ अमन आठ वर्ष के साथ घर में सोई हुई थी। उसी समय मुंह बांधे दो लोग आये और संतरा देवी के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे लेकिन संतरा देवी के विरोध करने पर एक ने घर में घुसकर बालक को बैट से सिर पर मार कर मौत के घाट उतार दिया। बताते चले कि संतरा देवी का पति सुभाष का ससुराल बिहार राज्य के राजापुर थाना क्षेत्र में है। संतरा देवी आठ मई को अपने मायके से घर आयी हुई थी। उसका पति सुभाष ट्रक ड्राइवर है और इस समय वह चंडीगढ़ में है। बालक के हत्या की सूचना मिलते ही गहमर पुलिस मौके पर पहुंचकर छनबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि बालक की हत्या अवैध संबंध में हुई है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट