लखीमपुर-खीरी। अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर उस पर बगौड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार सुनकर घर में अलग-अलग सो रहे लोग कमरे की तरफ दौड़े और आरोपी पति को मौके पर ही पकड़ लिया । और पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामला मझगईं चौकी क्षेत्र के ग्राम लोकनपुरवा का है। यहां विश्म्भर पुत्र रामऔतार का पत्नी पुष्पादेवी से कुछ समय से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार आए दिन दोनों में किसी बात को लेकर बहस होती रहती थी। लेकिन बीती रात तो मामला हदें पार कर गया। विश्वम्भर ने कमरा बंद कर पत्नी पुष्पा देवी पर बगौड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर घर में ही अलग-अलग जगहों पर सो रहे परिवारीजनों की आंख खुली और वे कमरे की तरह दौड़ पड़े। पत्नी को मारकर भाग रहे विश्वम्भर को उसके पिता राम औतार और पुत्र सुमित, भाई राजेंद्र ने पकड़ लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मझगईं चौकी इंचार्ज अजय शर्मा दलबल के साथ यहां आ गए जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मां की हत्या से पुत्री प्रीती व पुत्र सुमित का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। हत्या के पीछे पति द्वारा पत्नी पर किसी से नाजायज संबंधों का शक बताया जा रहा है। इसी वजह से दोनों के बीच मारपीट और लड़ाई झगड़ा होता रहता था। गांव वाले एक होमगार्ड से महिला के संबंधों की चर्चा कर रहे हैं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट-कृष्ण कांत मौर्य,लखीमपुर