अपहृत 5 वर्षीय बच्ची को 5 घंटों में ही किया बरामद:सीसीटीवी फुटेज ने किया तीसरी आंख का काम

*बरवाला कस्बे से अपहृत 5 वर्षीय बच्ची को 5 घंटों में ही किया बरामद

* पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण की स्वयं संभाली कमान*

*सीसीटीवी फुटेज ने किया तीसरी आंख का काम

हिसार/हरियाणा- बरवाला कस्बे से अपहृत की गई 5 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद ही घंटों में बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हिसार शिवचरण आईपीएस ने बतलाया कि आज बरवाला कस्बे से एक 5 वर्षीय बच्ची को टॉफी का लालच देकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया अपहरण की सूचना जैसे ही बरवाला पुलिस को मिली बरवाला पुलिस थाना प्रभारी ने तुरंत मौके का मुआयना कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति जो इस बच्ची का हाथ पकड़ कर ले जाता हुआ नजर आया पुलिस ने इसी सीसीटीवी कैमरे फुटेज को आधार बनाकर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई

पुलिस अधीक्षक शिवचरण आईपीएस ने स्वयं इस प्रकरण की कमान संभाली और सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए उनकी ही उपस्थिति में संबंधित क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की खोज के लिए संघन अभियान चलाया और लगभग 5 घंटे के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति उस क्षेत्र में है पुलिस ने तुरंत प्रभाव से उस अज्ञात व्यक्ति को काबू कर अपहृत बच्ची को उसके चंगुल से सुरक्षित छुड़वा कर बच्ची के माता-पिता को सौंप दिया अज्ञात व्यक्ति की पहचान अग्रोहा के गांव संडोल निवासी इंदर सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह के रूप में हुई पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है कि उसने इस बच्ची का अपहरण किस मकसद के लिए किया था

पुलिस अधीक्षक हिसार ने इस प्रकरण में लगे सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा बरवाला कस्बे के लोगों द्वारा दिए गए सहयोग का भी धन्यवाद किया और कहा कि इन लोगों के सहयोग से ही पुलिस ने तुरंत बच्ची को बरामद कर लिया है बच्ची के माता-पिता एवं परिजनों के अलावा आमजन ने भी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *