*68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 को तत्काल रद्द किया जाए और दोषियों को तत्काल सजा मिले और हमें नहीं भरोसा है रिचेकिंग पर -राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा
गोरखपुर -भारतीय जनता पार्टी के शासन की पहली भर्ती दिन प्रतिदिन विवादों से गिरती जा रही है ।अब इस पर देश की जनता भी आवाज उठाने लगी है।
इसी क्रम में गोरखपुर जिले में आज प्रसिद्ध समाज सेवी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने राप्ती नदी में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में जल समाधि पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा -2018 अब तक की सबसे बड़ी घोटाला है सरकार इस महा घोटाले में जो भी दोषी अधिकारी और मंत्रियों उनको तत्काल बर्खास्त किया या और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया इसके साथ इस
प्रकरण के कारण कई छात्रो को अपना भविष्य अंधकारमय में दिखाई देने लगा परिणामस्वरूप कुछ बच्चों ने आत्महत्या कर लिया और कुछ बच्चों ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया , अतः उनका सारा धारा इन के ऊपर लगा कर इन
लोगों को तत्काल जेल भेजा जाए और इन को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
वहीं सर्वजीत वरुण मंडल अध्यक्ष बीटीसी संघ गोरखपुर ने कहा कि ,पास को फेल कर दिया गया और फेल को पास करा दिया गया। बची हुई कापियों को जला दिया गया। बच्चे जब अपनी समस्या लेकर सरकार के पास जाते हैं अधिकारी से लगाए मंत्री तक लाठी से पिटवा कर भगा देते हैं। ऐसे में हम अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएं। जब लिखित परीक्षा में हमें न्याय नहीं मिला तो रिचेकिंग में न्याय कहां से मिलेगा।