लखनऊ – लॉ-मार्टिनियर विद्यालय के 17 साल के छात्र व व्यापारी अनूप अग्रवाल के बेटे अर्नव का हआ अपहरण अपहरण की घटना को स्कूल के बाहर से अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार ऐसी आंशका जताई जा रही है , अपहरण का पता चलते ही परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। बच्चे को ड्राइवर लेकर है भागा ऐसी भी अशंका जताई जा रही है। परिजनों के पुलिस को सूचना देने के बाद आईजी के निर्देश के पर राजधानी के पुलिस विभाग में संनसनी मच गई । पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग कर रही है । खास कर शहर से बाहर जाने वाली सभी गाडियो की निगरानी की जा रही है तो सिटी के अंदर खुफिया तरीके से खंगाला जा रहा है। एसपी,एएसपी,सीओ व सभी थानेदार लाल रंग की एक संदिग्ध XUV 500 की तलाश में जुटे हुए हैं ।
– लखनऊ से अनुज मौर्य