योगी राज में बेखौफ़ अपराधी: दिनदहाड़े बदमाश ने लूट ली दरोगा की पिस्तौल

लखनऊ – राजधानी में आम लोगों की सुरक्षा करने वाली अब खाकी भी सुरक्षित नहीं रही । बेख़ौफ़ बदमाशो ने इस बार एक दरोगा की दिनदहाड़े पिस्टल लूटकर खुली चुनौती राजधानी पुलिस को दी है । घटना के बाद मौके पर खुद एसएसपी कला निधि नैथानी तमाम पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुचे है और अधिकारियो को जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी का आदेश दिया है । पुलिस की कई टीमे मामले की जाँच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशो का कुछ सुराग मिल पाए।
पूरी घटना मानक नगर थाना क्षेत्र की है जहां मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार अपनी डयूटी पर जा रहे थे । घर से निकलकर दरोगा ने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी और अभी कुछ दूर ही बढ़े थे कि अपाची गाड़ी पर सवार कुछ बदमाश उनके करीब पहुंचे और दरोगा कुछ समझ पाते इससे पहले ही सर्विस पिस्टल लूटकर फरार हो गए । घटना के बाद पीड़ित दरोगा ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी।
दिनदहाड़े हुई इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में अधिकारियों के बीच भी हडकंप मच गया और खुद एसएसपी कला निधि नैथानी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । पीड़ित से एसएसपी ने पूछताछ की और मौका-ए-वारदात के आस-पास लोगों से पूछताछ कर अधिकारियों को जल्द घटना के खुलासे का आदेश भी दिया है । पुलिस की कई टीमे आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस को एक मोबाइल कुछ दूरी पर मिला है जो माना जा रहा है कि बदमाशों का है । जो इस मामले में बदमाश तक पहुंचने में पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हो सकता है । लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े खुद खाकी को बदमाश ने अपना निशाना बना पिस्टल लूट की घटना को अंजाम दिया है । उसके बाद राजधानी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है । साथ ही ये सवाल उठ रहा है कि जब खाकी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कि सुरक्षा कैसे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *