आगरा- पुरातत्व विभाग की लापरवाही से आज एक पर्यटक महताबबाग परिसर में ड्रोन कैमरा लेकर आ गया।पर्यटक न सिर्फ कैमरा लेकर आया बल्कि उसने ड्रोन उड़ाना भी शुरू कर दिया।गनीमत रही कि सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल महेंद्र ने ड्रोन देख लिया और आला अधिकारियों को सूचना दे दी।पुलिस ने पर्यटक से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है।इस मामले में सीओ ताज सुरक्षा पुरातत्व कर्मियो की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा लिखाने की बात कह रहे हैं और साथ ही महताब बाग में कहीं भी ड्रोन प्रतिबंधित होने की बात न लिखे होने के कारण पर्यटक से गलती होने का हवाला दे रहे हैं।उनके मुताबिक टर्की का रहने वाला सिराज बालूगंज के एक होटल में रुका था और ताजमहल की आस पास ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध की बात उसे पता थी पर यहां कोई बाउंडेशन न लिखी होने के कारण उसने ड्रोन उड़ाने की कोशिश की।बड़ा सवाल यह है कि जिस जगह पर्यटकों की ऐसी तलाशी होती है कि वो एक टॉफी भी अंदर लेकर न जा पाए तो उस जगह पर्यटक कैसे इतना बड़ा ड्रोन कैमरा लेकर चला गया।पर्यटक के जाने के समय वहां बहादुर नामक पुरातत्व कर्मी ड्यूटी पर था और उसने पता नही कैसे अंदर चला गया जैसा मामूली जवाब देकर विभाग की शिथिलता दर्शाई है।