बरेली। मंगलवार देर रात कोरोना वायरस से पहली मौत हुआ। कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हजियापुर के युवक की बीते देर रात एसआरएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का चार दिन से एसआरएमएस में इलाज चल रहा था। प्रशासन ने शव कब्जे में ले लिया है। गिनेचुने लोगों की मौजूदगी में शव सुपुर्दे खाक किया जाएगा। हजियापुर में रहने वाला युवक झोलाछाप था और घर पर लोगों को दवा देता था। चार दिन पहले उसे एसआरएमएस में भर्ती किया गया था। वह डायबिटिज का मरीज था और हृदयरोग का भी इलाज चल रहा था। संदेह होने पर उसका सैंपल लिया गया तो वह कोरोना पाजीटिव आया था। मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव कब्जे में ले लिया गया है और उसे परिजनों को नहीं सौंपा जाएगा। प्रशासन कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर रहा है। एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि हजियापुर के युवक की मौत हो गई है। एक दिन पहले भी उसका सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया था। उसके शव को परिजनों को नहीं दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव