लखनऊ- कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग ने आदर्श कारागार, लखनऊ में निरुद्ध 67 सिद्ध दोष बंदियों को अनिवार्य रुप से एक साथ गृह अवकाश की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
कारागार विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार आदर्श कारागार, लखनऊ में निरुद्ध 67 सिद्ध दोष बंदियों के निलम्बन का प्रपत्र संलग्न कर उनके धनराशि का निजी बंधक निर्धारित प्रपत्र पर भराने के पश्चात 15 दिनों के लिए घर जाने हेतु अनिवार्य रुप से एक साथ मुक्त किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार सालिकराम, बहराइच, छोटेलाल, श्रावस्ती, राधेश्याम पाण्डेय, गोण्डा, खुन्नू, श्रावस्ती, लालजी गोरखपुर, फहीमुद्दीन, मुजफ्फरनगर, राधे, गोरखपुर, रामदयाल, हरदोई, राकेश, बागपत, डा0 हीरालाल, बलिया, परविन्दर, मुजफ्फरनगर, रामप्रताप, देवरिया, अशर्फी, उन्नाव, सफीजान, हरदोई, रवीन्द्र, बाराबंकी, राकेश, हाथरस, सर्वेश सिंह, हरदोई, भोला, बरेली, सुरेन्द्र सिंह, कुशीनगर, मकसूद उर्फ टैनी बरेली, नरेन्द्र, बुलन्दशहर, हितेश कुमार, बिजनौर, छोटे, बांदा, दहन यादव, देवरिया, अशोक कुमार, गाजीपुर, शैलेन्द्र सिंह, बहराइच, रजनीश कुमार दुबे, अम्बेडकर नगर, ब्रजेश, देवरिया, विनोद कुमार सिंह, हरदोई, छुनान सिंह, उन्नाव, रविन्द्र, हापुड़, सुभाष, अलीगढ़, टीकाराम, पीलीभीत, नवनीत, पीलीभीत, मनोज कुमार, गाजीपुर, लल्लन सिंह, देवरिया, रत्नेश कुमार पाण्डेय, गोरखपुर, ज्ञान प्रकाश, गोरखपुर, ओमकार, गाजियाबाद, अशोक कुमार, पीलीभीत, फहीम खां, फतेहपुर, रामस्वरुप, पीलीभीत, तुलसीराम, पीलीभीत, मायाराम, सीतापुर, रशीद अहमद, सीतापुर, पातीराम, पीलीभीत, लालाराम, पीलीभीत, रामस्वरुप, पीलीभीत, रामभरोसे, पीलीभीत, सूर्यप्रसाद, लखनऊ/सीतापुर, अशोक कुमार, सीतापुर, उमाशंकर, पीलीभीत, राजबहादुर, गोरखपुर, जीत बहादुर, गोरखपुर, बालजीत, पीलीभीत, बरम सिंह, बिजनौर, कालीचरण, पीलीभीत, भगीरथ, पीलीभीत, जगनलाल, पीलीभीत, कुर्री, बलुन्दशहर, गुड्डू, सीतापुर, बुद्धसेन, पीलीभीत, नन्हेंलाल, पीलीभीत, भगवत स्वरुप, पीलीभीत, कुंवरसेन, पीलीभीत, लालमन, पीलीभीत, श्रीकृष्ण, पीलीभीत अवकाश पर मुक्त किए जाएंगे।