*एयर इंडिया के बयान से लॉकडाउन की आशंकाओं को मिला बल
*एयर इंडिया ने 30 तक बुकिंग न करने का बयान जारी किया
*सरकार हालांकि पहले ही कह चुकी है कि लॉकडाऊन आगे नहीं बढ़ेगा
*सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाऊन घोषित किया है, जो 14 को होगा खत्म
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया है, जो 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। लॉकडाउन को और आगे बढ़ाए जाने की आशंकाओं को बीते दिनों सरकार ने हालांकि खारिज किया था लेकिन एयर इंडिया के शुक्रवार के एक बयान से इन आशंकाओं को बल मिल रहा है।
सरकारी एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा है कि आज से लेकर 30 अप्रैल तक तमाम डॉमेस्टिक तथा इंटरनैशनल रूट्स पर बुकिंग को बंद कर दिया गया है। 14 अप्रैल के बाद की बुकिंग के लिए हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। एयरलाइंस के इस बयान से यह स्पष्ट है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की पूरी आशंका है।
सरकार ने हालांकि किया था स्पष्ट
सोशल मीडिया में आई खबरों पर केंद्र सरकार ने साफ किया था कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाऊन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गाबा ने 30 मार्च को साफ किया था कि सरकार की लॉकडाऊन बढ़ाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाऊन बढ़ाने की रिपोर्ट देखकर चौंक रहा हूं। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।’
ढाई हजार पहुंची मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी रिपोर्ट आ रही थीं कि सरकार लॉकडाऊन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। हालांकि सरकार के स्पष्टीकरण के बाद लॉकडाऊन पर संशय खत्म हो चुका है। भारत में कोरोना के अब तक 2,457 मरीज सामने आए हैं जबकि 62 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हुई है।
पीएम मोदी ने किया था लॉकडाऊन का ऐलान
देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाऊन का ऐलान किया था। पीएम ने लोगों से इस बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आगे लक्ष्मण रेखा खींचने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही यह बीमारी रुकेगी। केंद्र सरकार ने लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करने के लिए राज्यों को आदेश दिया है।
– अनूप कुमार सैनी