इलाहाबाद- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। श्रीमती सुत्ता सिंह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण इलाहाबाद ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अभी संभावित तारीख की घोषणा नहीं की गई है। सरकार की स्पेशल अपील पर हाई कोर्ट ने सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया है । लिहाजा सरकार के सामने परीक्षा को स्थगित करने के अलावा और कोई विकल्प नही था। योगी सरकार के सालगिरह के ऐन मौके पर पहली टीईटी और सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती की परीक्षा गंभीर सवालों के घेरे में है। 12 मार्च को होने वाली परीक्षा में चंद दिन शेष है ऐसे में अभ्यर्थी भी असमंजस में थे।
उधर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में UPTET 2017 मामले में सरकार की ओर से दाखिल स्पेशल अपील की सुनवाई में नहीं मिली कोई राहत। कोर्ट ने अगली सुनवाई की डेट 12 मार्च 2018 तय की है। 12 मार्च को 68500 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक परीक्षा नहीं हो पाएगी। सचिव ने परीक्षा स्थगन आदेश/ सूचना जारी कर दी है।
रिपोर्ट-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा