कुशीनगर- दुदही रेल-वैन हादसे का गुस्सा अभी थमा भी नही है कि आज पुनः एक स्कूली टेम्पो पलटने से लोग आक्रोशित हैं। बता दें कसया नवजीवन मिशन स्कूल का टेम्पो तेज गति से जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।घायलों का इलाज फाजिलनगर के सी एच सी मे चल रहा है जिसमें पाँच की हालत गंभीर है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो मे मानक से अधिक बच्चे बैठे थे तथा चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था।कसया उपजिलाधिकारी ने हास्पिटल जाकर बच्चों का हाल चाल जाना और जाँच कर दोषियों को सजा दिलाने की बात कही।
इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से जिले के लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।लोग शासन और प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहें हैं।ऐसे मे यह कहना समीचीन है कि यदि सरकार समय रहते ऐसे दुर्घटनाओं पर रोक लगाने मे सफल न हुई तो आगे की राह बहुत कठिन हो जाएगी।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट