रुड़की – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने एक अच्छी और सराहनीय पहल की है। जिसमें शहर विधायक प्रदीप बत्रा का विशेष योगदान रहा । उनके द्वारा आज कैनाल रोड पर स्थित मंदिर परिसर में एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी कराई गई। पंडित जी के द्वारा धार्मिक रीति रिवाज के तहत शादी कराई गई। शहर विधायक प्रदीप बत्रा और समाज सेविका मनीषा बत्रा नेकन्यादान किया और दोनों वर-वधू को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं और बधाईदी। बेटी को हंसी खुशी के साथ विदा किया गया।शादी में सभी कार्यक्रम हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुए। कुछ लोग बाराती बने, तो कुछ दुल्हन की तरफ से भी रहे। महिलाओं ने शादी में कई मंगल गीत भी गए। दूल्हे और दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, तो वहीं दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और शादी संपन्न होने के बाद सभी को आशीर्वाद भी लिया। वहां मौजूद सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया । समाज सेविका मनीषा बत्रा द्वारा आज जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी कराई जा रही है। इस बारे में कुछ ही लोगों को जानकारी मिल पाई। हालाकि उनके द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी कराए जाने की इस अच्छी परंपरा को जारी रखा जाएगा हो सकता है आगे जब भी किसी जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी कराई जाएगीतो सूचना अपने जानकार सभी लोगों को दी जाएगी। समाजसेविका मनीषा बत्रा की इस पहल कीसभी सराहना कर रहे है। विशेषकर राष्ट्रीय महिला दिवस पर जरूरतमंदों परिवार की बेटी कीशादी कराने पर उन्हें सब धन्यवाद दे रहे हैं। शिक्षिका हिमानी और कामना का कहना है कि समाज सेविका मनीषा बत्रा की कोशिश जरूरतमंद परिवार के लोगों की मदद करने की रहती है उनके द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं आज उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जरूरतमंद बेटी की शादी कराने का यह शुभ कार्य समाज को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करने वाला है। अनुपमा शर्मा और सारिका अग्रवाल का कहना है किबेटी का कन्यादान करने का मौका केवल सौभाग्यशाली को ही मिलता है। इसलिए जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग करने व कन्यादान करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। समाज सेविका मनीषा बत्रा ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी करा कर बड़ा ही शुभ कार्य किया है। आकांक्षा चौधरी और शिवानी का कहना है कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। जिस किसी को भी यह दान करनेका अवसर हासिल होता है भगवान की अपार कृपा उस पर होती है। समाजसेविका मनीषा बत्रा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी करा कर एक अच्छी और सराहनीय पहल शुरू की है वाकई ही समाज में इसका अच्छा मैसेज जाएगा। इसके लिए समाज सेविका मनीषा बत्रा बधाई की पात्र है। उन्होंने शहर विधायक प्रदीप बत्रा की भी तारीफ की कि उनकी भी सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक और राष्ट्रीय कार्यों में विशेष रुचि रहती है।
रिपोर्ट- फिरोज खान