वाराणसी- बड़ागांव वाराणसी फूलपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर गांव निवासिनी शशि कुमारी ने बड़ागांव थाने में बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिलबिला निवासी राहुल कुमार पटेल पुत्र राजकुमार पटेल के खिलाफ शादी का झांसा देकर 2 साल से दुष्कर्म करते रहने के संदर्भ में बड़ागांव थाने में तहरीर दी है। पीड़ित युवती ने बताया कि राहुल पटेल 2017 से हमसे यह कह कर संबंध बनाता रहा की हम शादी कर लेंगे परिवार वाले हमारे रजामंद है शादी करवा देंगे।
जानकारी के अनुसार राहुल कुमार पटेल के बड़े भाई की शादी पीड़िता के घर के बगल में हुई है भाई के ससुराल आते जाते पीड़िता शशी से संबंध बना लिया और बराबर कहीं न कहीं घूमने फिरने जाने लगा यहां तक की फोटो स्टूडियो में जाकर फोटो भी खिंचवाई हैं पीड़ित युवती के पिता का देहांत हो चुका है पीड़ित युवती ने जब उक्त बातें अपने मां रिश्तेदारों गांव वालों को बताया तो गांव वाले भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं पीड़िता के घर वालों ने राहुल के घर संपर्क किया तो घर के लोग भी तैयार थे कहते थे शादी हम लोग कर लेंगे शादी करने की बात होते ही दोनों एक दूसरे से खुलकर मिलने लगे पीड़िता बराबर राहुल से शादी की बात करती रही अब हम लोग का शादी हो जाना चाहिए राहुल के भाई भी तैयार थे एक हफ्ता पूर्व जब पीड़िता ने राहुल के भाई से शादी की बात रखी तो राहुल का भाई आग बबूला हो गया और कहने लगा इस तरह की कहानी हमने बहुत देखी है बहुत सुनी है जाओ जो करना हो कर लो पुलिस को मैं जानता हूं पहचानता हूं पुलिस को भी खरीद लूंगा लेकिन शादी नहीं करूंगा अंत में थक हार कर बड़ागांव थाने 3 दिन से चक्कर लगा रही है मुकदमा लिखने से दुखी युवती ने जब आत्मदाह की धमकी दी तब पुलिस वाले मुकदमा लिखने पर मजबूर हुए आरोपी को 3 दिन से थाने में पकड़ कर बड़ागांव पुलिस बैठाई है।