बरेली। हजियापुर का रहने वाले व्यक्ति की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोरोना से मरने वाला व्यक्ति झोलाछाप था, वह घर में रहकर लोगों का इलाज करता था। अपने शौहर की मौत की खबर से बीवी भी बदहवास है। पीड़ित का शव उसके घर हजियापुर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। शौहर की मौत से गमजदा महिला ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उसने डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के शव को हजियापुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मंगलवार देर रात कोरोना पीड़ित व्यक्ति की शहर के एसआरएमएस अस्पताल में मौत हो गई। शौहर की मौत की खबर पाकर बीवी परिवार सहित अस्प्ताल पहुंची। शौहर के शव को दूर से दिखाया गया। शौहर का शव देख महिला बदहवास हो गई। बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। कोरोना पीड़ित व्यक्ति का शव हजियापुर पहुंचने के बाद उसकी बीवी ने एक वीडियो वायरल किया। जिसमें उसने डॉक्टरों पर शौहर की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसके शौहर को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया है। वीडियो के जरिए महिला ने धमकी दी है कि अगर डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह बच्चों समेत आत्महत्या कर लेगी।।
बरेली से कपिल यादव