गाजीपुर। मरदह स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता व घोर लापरवाही के कारण वर्तमान जिलाधिकारी के बाला जी के नाम कि जगह पर दूसरे जनपद के डी एम का नाम होर्डिग बोर्ड पर लिखा गया था। जो एक सप्ताह पहले जनपद में एक चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के ऊपर खुब आरोप लगे। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी स्थानीय थाने के सामने लगा विशेष संचारी रोग नियंत्रक पखवारा जो विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा दिमागी बुखार से बचाव के लिए सामूहिक योजनाबद्ध तरीके से निजात पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में लगाया गया था। जिसमे वर्तमान जिलाधिकारी के बाला जी के नाम कि जगह पर दूसरे जनपद के डी एम का नाम होर्डिग बोर्ड पर लिखा गया। जो आज एक सप्ताह बीतने के बाद भी न ही संसोधन किया गया और न ही होर्डिग बोर्ड को बदला जा सका। जो पूरे क्षेत्र में आज भी स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही व उदासीनता की कहानी बया कर रहा है।
प्रदीप दुबे