उरई /जालौन – उरई रविवार की शाम माधौगढ़ के विधायक मूलचंद्र निरंजन के राम नगर स्थित घर में आधा दर्जन से अधिक अराजक तत्व घुस गए और सामान के साथ –साथ बुलेट मोटर साइकिल लूट कर चंपत हो गए । हाई प्रोफाइल लूट की इस खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है । इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी विधायक के घर पहुँच गए हैं और उनके परिजनों से घटना की जानकारी ले रहे हैं । घटना के समय विधायक पास में ही एक परिचित के घर में मिल रहे थे । जानकारी मिलने के बाद वे घर पहुँचे । वारदात के समय घर पर विधायक के पुत्र का साला वीरू , उसकी पत्नी और बच्चे थे । पुलिस इस घटना से हतप्रभ है और छानबीन में जुटी है ।
-जालौन से अभिषेक कुशवाहा की रिपोर्ट