बिजनौर-उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोतवाली शहर के नगीना रोड पर स्तिथ मोहित केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 8 लोग घायल हो गए।आनन फानन में घायलों को पास के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसमे से 3 लोगो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।पुलिस प्रशासन वहाँ पहुँच कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जो शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि जो कैमिकल सिलेंडर है,वो काफी गर्म हो गया था,और गर्म होने के कारण ही पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में एक बड़े धमाके के साथ कैमिकल सिलेंडर फट गया।जो एक बहुत बड़ा हादसा है।।मृतकों में बालगोविंद निवासी मंधली कोतवाली देहात, रवि, लोकेंद्र निवासी हादर पुर, कमलबीर निवासी लवालपुर, विक्रांत व चेतराम शामिल है। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। वही अभयराम लापता है, जबकि सत्यपाल व गजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में परवेज व कपिल भी घायल है, लेकिन इनकी हालत ठीक है।
सूत्रो की मानें तो बिजनौर में मोहित केमिकल व पेट्रो फैक्ट्री में बुधवार सुबह मिथेन गैस का टैंक फटने से यह हादसा हुआ। मजदूरों के परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर फैक्ट्री में हंगामा शुरू कर दिया और फैक्ट्री के अधिकारियों को दौड़ा दिया।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से केमिकल में गैस का टैंक लीक कर रहा था। सुबह करीब साढ़े छह बजे मैकेनिक व मजदूर लीकेज रोकने को टैंक में बेल्डिंग कर रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ टैंक फट गया।
एसपी उमेश कुमार सिंह ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो खतरे से बाहर हैं। एसपी ने बताया कि मिल में कई खामियां पाई गईं हैं। बॉयलार के बगल में ही मीथेन गैस रखी हुई थी। मिल में और भी कई तरह की अनियमितता पाई गई हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना