मध्यप्रदेश/उज्जैन- होली देश के कोने-कोने में मनायी जातीं है।आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतीक इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से लोग मनाते हैं।
आज उज्जैन में बाबा महाकाल के दरवार में भी होली का रंग दिखा। इस अवसर पर होली का उत्साह लोगों में साफ देखा जा सकता था।श्रद्धालुओं में बाबा के दरवार की होली की उत्सुकता को साफ देखा जा सकता है ।होली के अवसर पर बाबा महाकाल को भी होली का गुलाल लगाया गया।होलिका दहन में लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। खास बात यह थी कि हर कोई देखना का लालायित था कि होली का गुलाल लगाकर बाबा दिखते कैसे है।