*सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के कारणों को बारीकी से देख रही है पुलिस, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार
केकड़ी/राजस्थान- पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। सिद्धार्थ का यूं चले जाना सभी को रुला गया, हर कोई सदमे में है। निधन से पहले रात में सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ था, इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल हैं। खबरें हैं कि सिद्धार्थ रात 3 से 3.30 बजे के करीब उठे थे। पुलिस के सोर्स ने बताया- ‘रात 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी। उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था। उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया। सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुलाया। हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं। सिद्धार्थ की मां ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया। उनकी मां ने सिद्धार्थ की बहनों को बुलाया और फिर फैमिली डॉक्टर को बुलाया। इसके बाद सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनके निधन की पुष्टि की। टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के काफी करीब थे। जब वह मॉडलिंग करते थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद से उनकी मां रीता शुक्ला ने ही उनकी केयर की। उनकी दो बहनें भी हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने पिता के जाने के बाद एक इंटरव्यू में अपनी मां के संघर्षों के बारे में बताया था। सिद्धार्थ ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में कहा था,”15-16 साल पहले पापा का निधन हुआ तो ऐसा लगा जैसे हमारे सिर से छत छिन गई है। लेकिन मेरी मां एक पहाड़ की तरह मजबूत बनी रही। उन्होंने खुद कभी हार नहीं मानी और खुद को टूटने नहीं दिया.” सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन मां ने उनकी सभी डिमांड को पूरा किया और तीनों बच्चों को अच्छे से पाला। सिद्धार्थ शुक्ला ने आगे कहा,”मैं जानता हूं कि उन्हें हमारी डिमांड पूरी करने के लिए अपनी कई इच्छाओं की कुर्बानी देनी पड़ी होगी.” बता दें कि सिद्धार्थ तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और इसलिए मां के लाडले थे। वह ज्यादातर अपनी मां के पास ही रहते थे। सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में बताया था कि वह मां से एक सेकंड के लिए भी दूर नहीं रह पाते थे। वह कहते हैं जब मां रोटी बनाती थी तो उनके एक हाथ में वह बेलन रहता था और गोद में खुद सिद्धार्थ रहते थे। कहा जा रहा है कि पिछली रात सिद्धार्थ शुक्ला जिस बीएमडब्ल्यू कार से अपने फ्लैट पर पहुंचे थे, उसका पिछला शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। कार की उस स्थिति को देख अनुमान लगाया जा रहा हैं कि पिछली रात कहीं सिद्धार्थ का किसी के साथ विवाद तो नहीं हुआ? आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से कार का पिछला शीशा टूटा? क्या उनका किसी के साथ विवाद हुआ था, जिसकी वजह से वह डिस्टर्ब रहे हों? वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने किसी प्रकार की कोई आशंका व्यक्त नहीं की है। डॉ. निरंजन ने जांच कर डेथ बिफोर अराइवल घोषित किया था। फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। पुलिस अब इस केस की तहकीकात में जुट चुकी है।
– तिलक माथुर