शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा के बेटे पर रेप के मामले में पीड़िता ने रेप पीड़िता ने आज डीएम और एसपी से मिलकर आत्मदाह को स्थगित कर दिया है। डीएम को ज्ञापन देखकर पीड़िता ने डीएम और एसपी से विधायक रोशन लाल बर्मा और उनके बेटे मनोज वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। डीएम को ज्ञापन देकर उसने गिरफ्तारी न होने पर दोबारा 3 जून को आत्मदाह करने का ऐलान किया है वही डीएम और एसपी ने सामूहिक रुप से चिट्ठी लिखकर पीड़िता के ज्ञापन को शासन को भेजा है।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक रोशनलाल के बेटे के ऊपर रेप के आरोप के मामले में सीबीसीआईडी जांच कर रही है पीड़िता का आरोप है कि सीबीसीआईडी ही नहीं बल्कि बीजेपी विधायक उसकी जांच में बाधा बन रहे हैं जिसके चलते उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वह मीडिया के सामने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाया चुकी है इसके बाद न्याय न मिलने पर पीडिता ने आज ही के दिन कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह का ऐलान किया था। आज जब पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची तो पुलिस के अफसरों ने उसे वार्ता के लिए बुलाया जहां पीड़िता ने डीएम और एसपी से मिलकर आत्मदाह को स्थगित कर दिया है। डीएम को ज्ञापन देखकर पीड़िता ने डीएम और एसपी से विधायक रोशन लाल बर्मा और उनके बेटे मनोज वर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। डीएम को ज्ञापन देकर उसने गिरफ्तारी न होने पर दोबारा 3 जून को आत्मदाह करने का ऐलान किया है वही डीएम और एसपी ने सामूहिक रुप से चिट्ठी लिखकर पीड़िता के ज्ञापन को शासन को भेजा है
बता दें कि रेप पीड़िता है जो जिसका आरोप है कि 2011 में रोशन लाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा ने उसके साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसे कई दिनों तक बंधक बनाए भी रखा। 5 साल बीत जाने के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला है न्याय की गुहार के लिए वह लखनऊ भी गई लेकिन वहां के अफसरों ने भी उसकी मदद नहीं की। ऐसे मे पीड़िता ने सीएम योगी और मोदी से इंसाफ की मांग की थी। उसने योगी और मोदी से गुहार लगाते कहा है कि जब तक बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा सत्ता में रहेंगे वह सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हमें न्याय नहीं दिलाने देंगे। सबसे पहले उन्हें जेल भेजा जाए उसके बाद हमारी जांच हो। यदि सरकार ने उसे न्याय नही दिलाया तो वह आत्महत्या कर लेगी।
शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट