लखनऊ- एक आईएएस अधिकारी के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है।जिसमें लाखो रूपये नकद व लाखो रूपये का सोना मिलने की खबर है।
जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी अरविंद सिंह देव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है।बताया जाता है कि अरविंद सिंह देव के घर से 50लाख नकद और 3 किलो सोना बरामद हुआ है।अलीगंज स्थित है मल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट के महानिदेशक हैं अरविंद सिंह देव। सपा कार्यकाल में प्रमुख सचिव परिवहन दुग्ध जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं ।सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गौतमपल्ली स्थित अरविंद सिंह देव के घर पर छापेमारी हुई है। इसी के साथ सूचना है कि मोहनलालगंज के इंस्टिट्यूट ऑफ आयुष मेडिकल साइंस में भी इनकम टैक्स की टीम जांच कर रही है।दिल्ली में छापेमारी के दौरान बोगस कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर आइएएस अधिकारी की पत्नी का नाम आया था । दिल्ली में छापेमारी के बाद अरविंद सिंह देव के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी हुई हैं।
लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट