कन्नौज- उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती के बाद भले ही नकल पर कुछ अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त कर ली है।लेकिन विभाग अभी कुछ मामलों में उदासीन है।और विभाग के कर्मचारी इस पर पलीता लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
जानकारी के अनुसार इत्रनगरी में आज यूपी बोर्ड की उदासीनता का नतीजा सड़क पर मिला। कन्नौज में आज सड़क पर गोरखपुर जिले की इंटरमीडिएट की कापियां मिलने से खलबली फैल गई।कन्नौज की सदर कोतवाली अंतर्गत मानीमऊ में जीटी रोड किनारे भट्ठा मजदूर को मूल्यांकन के लिए जा रही गोरखपुर के श्रीमती रेशमा रावत कृषि इंटर कालेज भीटी रावत गोरखपुर की 29 कापियों का बंडल पड़ा मिला। बंडल में कापियां जीव विज्ञान विषय की हैं।इसके बाद मजदूर कॉपी लेकर भट्ठा पहुंचा। यह मामला जानकारी में आने पर भट्ठा मालिक ने कापियां पुलिस के हवाले कर दीं।
पुलिस के मुताबिक डीआइओएस को सूचना दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।