यूपी में 28 आईएएस अफसरों के फिर हुए तबादले

लखनऊ-यूपी में 28 आईएएस अफसरों के फिर तबादले कर दिये गये।योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है।

जानकारी के अनुसार नेहा प्रकाश विशेष सचिव संस्थागत वित्त,प्रशांत शर्मा विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाये लखनऊ के सीडीओ थे प्रशांत शर्मा,प्रवीन लक्ष्यकार विशेष सचिव पंचायती राज,जसजीत कौर विशेष सचिव नियोजन,सी इंदुमती विशेष सचिव बाल विकास पुष्टाहार,चंद्र विजय सिंह विशेष सचिव माध्यमिक,संजीव सिंह विशेष सचिव आवास,अभिषेक सिंह विशेष सचिव खाद्य रसद,टीके सिबू विशेष सचिव ग्राम विकास,ए दिनेश कुमार-विशेष सचिव लघु सिंचाई,हर्षिता माथुर-सीडीओ सिद्धार्थनगर बनीं,सुनील वर्मा-सीडीओ सोनभद्र बने,चांदनी सिंह-सीडीओ फतेहपुर बनीं,दिव्या मित्तल-ज्वाइंट एमडी यूपीएसआईडीसी,अवनीश राय-सीडीओ श्रावस्ती,गौरांग राठी-सीडीओ वाराणसी, निखिल टीकाराम-सीडीओ झांसी,ईशा दुहन-सीडीओ बुलंदशहर बनीं,डॉ महेंद्र मीना-सीडीओ चित्रकूट,मनीष बंसल-लखनऊ के नए सीडीओ,मृदुल चौधरी-सीडीओ मुरादाबाद,नेहा जैन-सीडीओ फिरोजाबाद बनीं,प्रेम रंजन सिंह-सीडीओ उन्नाव बने,रवि रंजन-सीडीओ चंदौली,संदीप कुमार-सीडीओ बदायूं,राहुल पाण्डेय-सीडीओ बहराइच बने,मेघा रूपम-ज्वाइंट डायरेक्टर उपाम लखनऊ,कृतिका जोत्सना-सीडीओ बलरामपुर बनाई गयी है।

-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *