लखनऊ- उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों की भरमार हो गयीं है। वर्तमान सरकार ने अभी तक शिक्षको को भर्ती नही किया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में भर्ती फर्जी शिक्षक अब पकड़े जा रहे है। ऐसा ही एक प्रकरण बलरामपुर जनपद में खुल कर आया बलरामपुर में फर्जी अभिलेखो पर नौकरी कर रहे 36 शिक्षको को नोटिस जारी कर दिया है। कई वर्षो से नौकरी कर रहे शिक्षको को बीएसए ने नोटिस भेजा है।15 मार्च तक जवाब न देने पर फर्जी शिक्षको की सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी बीएसए द्वारा दे दी गयी है। बताया जाता है कि यह फर्जी शिक्षक जिले के विभिन्न स्कूलो में तैनात है। पूरे उत्तर प्रदेश में पूर्व में भर्ती शिक्षक,संविदा शिक्षक, परियोजना संविदा कर्मचारी , अनुदेशक तमाम बेसिक शिक्षा विभाग में हुई भर्ती की जांच होने पर फर्जी बाड़ा सामने आ सकता है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा