मिर्ज़ापुर- पति पत्नी में हुई मामूली कहा सुनी से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी को ही गोली मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड मोहल्ले में मामूली विवाद में पति ने पत्नी को गोली मार दी। गंम्भीर हालत में पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि मामूली से विवाद में सात जन्मों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया। जिला अस्पताल से इलाज कराने के बाद पत्नी स्वाती श्रीवास्तव को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। पुलिस जाँच में जुटी हुई है घटना के पीछे पति – पत्नी का मामूली विवाद बताया जा रहा है।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर