भाजपा नेता पर लगा शिवलिंग तोड़ने का आरोप: नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हरदोई -यूपी के हरदोई में एक मंदिर परिसर में शिवलिंग तोड़ने का मामला सामने आया है शिवलिंग तोड़ने का आरोप एक भाजपा नेता पर लगा है मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही मंदिर के पुजारी की तहरीर पर भाजपा नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में शिवलिंग तोड़े जाने का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर इलाके के सुभाष नगर मोहल्ले का है जहां एक शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़ दी गई।बताया गया कि मंदिर परिसर में भाजपा नेता अरुण मौर्य के नेतृत्व में कुशवाहा समाज के लोगों की एक मीटिंग की गई थी जिसमें कुशवाहा समाज की भूमि पर मंदिर बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी जिसके बाद वहां पर शिवलिंग तोड़ा गया इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को बिगड़ता देख लोगों को समझाया बुझाया और मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है वहीं पुलिस ने भाजपा नेता अरुण मौर्या समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मंदिर परिसर में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है फिलहाल तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।