मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सरकार शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं करने वाली है।
फोन पर दें शराब की सूचना, एक घंटे के अंदर पुलिस करेगी कार्रवाई: नीतीश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सरकार शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं करने वाली है। इसके लिए बिजली के पोल पर फोन नं. लिखा गया। लोग कॉल कर शराब बनाने, बेचने या पीने जैसे मामले की शिकायत करते हैं। ये फोन नं. अलग-अलग हैं। सरकार अब इस प्रक्रिया को बदलने जा रही है।
सीएम ने कहा कि शराब के मामले की शिकायत करने के लिए अब सिर्फ एक फोन नं. होगा। गांव हो या शहर, मोबाइल सबके पास है। लोग इसका इस्तेमाल शराब के खिलाफ मुहीम में कर सकते हैं। सरकार द्वारा दिए गए फोन नं. पर शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सभी कॉल रिकॉर्ड होंगे।
एक घंटे के अंदर होगी कार्रवाई
कॉल आने के एक घंटे के अंदर संबंधित क्षेत्र की पुलिस कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के बाद कॉलर को फोन कर सूचना भी दी जाएगी। इस पूरे प्रॉसेस को मॉनिटर किया जाएगा। इसके लिए आईडी या डीआईजी स्तर के एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरुवार को यह सिस्टम तैयार हो जाएगा। मैंने 15 दिन इसका ट्रायल करने को कहा है। ट्रायल पूरा होने के बाद इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
*फोटो सार्वजनिक करे विपक्ष*
सीएम ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग कुछ लोगों द्वारा शराब पीने की बात करते हैं। अगर ऐसा है तो उन लोगों की फोटो सार्वजनिक करें। कोई भी हो। उसके खिलाफ तुरंत एक्शन होगा।
– नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार