शाहजहाँपुर -जलालाबाद के गांव एतमातपुर में आज सुबह 6 बजे एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गये और मार पीट शुरू कर दी। जिसमे नेतराम को बहुत गंम्भीर चोट आई। जब घायल अवस्था में नेतराम थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने भी नहीं सुनी मेडिकल के बहाने थाने के गेट पर किस तरह बच्चे अपने पिता को उठा रहे हैं यह तमाशा देख रहे थे। तमाम लोगो व पुलिस कर्मियो का भी दिल नहीं पिघला ।कफी देर वाद में हालात और लोगो की भीड़ को देखते हुए रिक्शा मंगा कर पीड़ित को नगरिया अस्पताल भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उचित इलाज की व्यवस्था न होने पर घायल को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भेज दिया गया।आपसी प्रकरण होने की बजह से कुछ सभ्रांत लोग इस प्रकरण में राजीनामा कराने का प्रयास कर रहे है और पीड़ित का इलाज कराने में भी सहयोग कर रहे है।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
पुलिस की संवदहीनता:तड़पता रहा फरियादी नहीं पसीजा दिल
