मुरादाबाद- सिविल लाइन्स थाना क्षेत्रांतर्गत पीलीकोठी चैराहे पर एक्सिस बैंक के बाहर से दो बाईक सवार युवक 33 लाख रू0 से भरा बैग छीनकर भाग निकले। घटनाक्रम में सिकरो ट्रांस इण्डिया प्रा0लि0 कम्पनी के दो कर्मचारी बुद्धि विहार निवासी हुकुमपाल सिंह का पुत्र राहुल जयंतीपुर के रमेष सिंह का पुत्र अजय बैंक से 33 लाख रू0 एक बैग में रखकर बाहर खड़ी वैन में रखने के लिये ला रहे थे। जहाँ पर थाना मूढ़ापाण्डेय के गणेषपुर का विजेन्द्र जो कि वैन का ड्राइवर है तथा गोविन्द नगर निवासी गनमैन अशोक पहले से खड़े थे कि सामने से आ रही काले रंग की पल्सर बाइक पर हैलमेट लगाये दो बदमाष रूपयों से भरा बैग छीनकर थाना सिविल लाइन्स के आगे से होते हुए नागफनी क्षेत्र की ओर भागे। जब तक सुरक्षा गार्ड, चालक और दोनों वेंडर युवक कुछ समझ पाते तब तक दोनों बाइक सवार बदमाष आँखो से ओझल हो गये। सारी घटना की जानकारी तुरन्त थाना सिविल लाइन्स को दी गई। इतनी बड़ी लूट की खबर सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे0 रविन्द्र गौड़, पुलिस अधीक्षक नगर अंकित मित्तल मय पुलिसबल के मौके पर पहुँचे तथा थाना पुलिस के साथ जाँच पड़ताल शुरू की इसके साथ साथ शहर के हर चैराहों पर बदमाषों को पकड़ने के लिये चैकिंग शुरू की गई। सिकरो ट्रांस इंडिया प्रा0लि0 के मालिक यतेन्द्र ने बताया कि उनका आफिस लाजपत नगर में स्थित है उनके कर्मचारी बैंको से पैसा निकालकर एटीएम में डालने निकालने का कार्य करते हैं। पुलिस द्वारा बदमाषों को पकड़ने के लिये सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।