लखनऊ- यूपी सीएम कासगंज विवाद पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट लिखने वाले बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह और लंबी बैठकों पर सवाल उठाने वाले अमेठी के एसडीएम अशोक शुक्ला को योगी आदित्यनाथ सरकार ने नोटिस देकर जवाब-तलब किया है।
जानकारी के अनुसार आरोप है कि दोनों अफसरो ने संवेदनशील मौकों पर पोस्ट लिखकर विवाद को बढ़ावा दिया। जिससे सरकार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दोनों अफसरों से सरकार ने 15 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। प्रदेश के नियुक्त एवं कार्मिक विभाग ने इस बाबत मंगलवार को जानकारी दी है।बताया जा रहा है कि यदि अफसरों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए तो जांच अधिकारी नियुक्त कर दोनों के खिलाफ आरोपों की जांच होगी और फिर कार्रवाई की जाएगी।