मुज़फ्फरनगर- बीजेपी के एक नेता को पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है । हालांकि भाजपा नेता ने उनके द्वारा पुलिस के विरूद्ध उठाई गयी आवाज का प्रतिशोध में पुलिस द्वारा यह कार्यवाही बताई। उनका कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है ।
बता दें कि मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधी कलोनी में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे पर कुछ समय पहले पकड़ी गई युवती व युवकों को जेल भेजा गया था, जिसमें आज उसी कार्यवाही में वरिष्ठ बीजेपी नेता जितेन्द्र चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इस मामले में कोचिंग सेंटर का मालिक अशोक गुप्ता भी जेल जा चुकाहै | पुलिस का आरोप है कि ये कॉल गर्ल रैकेट बीजेपी नेता के ही संरक्षण में चल रहा था जिसके पुलिस के पास पूरे सबूत हैं। दूसरी तरफ जितेंद्र चौधरी का कहना है कि वे पिछले काफी दिनों से ज़िले में पुलिस के भष्टाचार के खिलाफ सोशल मीडिया और पार्टी आलाकमान के सामने मुद्दे उठा रहे थे तो इसलिए पुलिस ने उन्हें झूंठा फंसा दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।