बरेली- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने लिया अहम फैसला एनटीटी, बीटीसी, बीएड, बीपीएड,एमएड, एमपीएड महाविद्यालयो की सख्या ज्यादा होने की बजह से यूपी सहित पूरे देश में सत्र 2019 के लिए नई मान्यता पर रोक लगा दी है। 2018 सत्र में मान्यता के फार्म सीट बढ़ाने के आवेदन फार्म स्वीकार नही किये जायेगे। एनसीटीई ने यह आदेश 9 मार्च को जारी किया है।उत्तर प्रदेश में इस आदेश की कॉपी सभी महाविद्यालयो को प्राप्त हो गई है। एनसीटीई के सदस्य सजंय अवस्थी ने कहा की अब प्रयास शैक्षिक शोध गुणवत्ता में सुधार पर है। अकेले उत्तर प्रदेश में कालेजो की सख्या तीन हजार के पार है। उन्होंने कहा परिषद ने जो आदेश जारी किया है। उसके मुताबिक शैक्षिक सत्र 2019-20 में 4 साल का कोर्स बीए+बीएड, बीएससी+ बीएड की मान्यता नही दी जायेगी। बीए और बीएड एक साथ करने पर कोर्स चार साल में हो जाता था। अलग-अलग करने पर पांच साल का समय लगता है। इस की मान्यता पर भी रोक लगा दी गई है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा