उत्तराखंड! देवप्रयाग आल वेदर राेड मलवे में दबी कार में दाे लोगों की माैत

उत्तराखंड-जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग डिग्री कालेज के पास साय 4बजे;ऑलवेदर रोड की कटिंग के दाैरान मलबे में सड़क पर चल रही एक कार दब गई है
रेस्क्यू चल रहा है गाड़ी में दाे आदमियाें की माैत हाे गई आजकल इस हाइवे पर आल वेदर राेड की काम चल रहा है जिस कारण जगह जगह पर जाम की स्थिति बनी रहती है
प्रश्न यह है कि ऑलवेदर रोड की चपेट में यात्रा सीजन में क्या क्या होगा ढलान दार पहाड़ को सीधे खड़ा काटा जा रहा है जो कि बरसात में मलबा सड़कों पर आयेगा जिससे लंबे समय तक सडक बंद या जाम हाेगा व भूसखलन ज्यादा हाेगा सरकार काे इस स्थिति से निपटने के लिए ठाेस नीति बनानी हाेगी।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *