उत्तराखंड गैरसैंण- विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। गैरसैंण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर कांग्रेस ने नियम 310 के तहत चर्चा की करी मांग।स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 310 के बजाएनियम 58 में चर्चा की मांग स्वीकार की निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी कांग्रेस के साथ वेल पर पहुंचे।
विपक्षी विधायकों ने वेल पर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के मामले पर की जमकर नारेबाजी। अंदर बाहर कांग्रेस विधायकाें ने एक शुर में नारेबाजी की आज दाे अभी दाे गैरसैण राजधानी दाे वही दूसरी ओर सडक पर स्थाई राजधानी संघर्ष समिति व मातृ शक्ति ने सडक पर जाम लगा दिया है व नारेबाजी चल रही हैं मनीष सुंदरियाल आंदाेलनकारियाें काे संबोधित कर रहे थे।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल