पूर्णिया/ बिहार – रोटी , रोजगार से ऊपर हो चुका है मंदिर का कारोबार , ऐसा हम क्यों कह रहे है । क्यों कि आप जिधर भी देखिए लोग मंदिर और मस्जिद की बातों में उलझे पड़े हैं । हर तरफ सिर्फ मंदिरो की चर्चाएं हो रही हैं सभी न्यूज़ चैनलों पर सुबह से शाम तक सिर्फ मंदिर मंदिर की आवाज सुनाई देती है । ऐसा नही है कि हम मंदिरो के खिलाफ है । अयोध्या में भगवान श्री राम की मंदिर बनना ही चाहिए । पर जो बात देश के सबसे उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है उस बात को लेकर देश मे बहस बाजी क्यों है । अगर मंदिर वर्तमान सरकार को बनना है तो उन्हें रोक कौन है । किसके आदेश का इंतजार है इनको , तीन तलाक का कानून लाना हो या फिर नोटबन्दी का , GST हो या फिर और भी बहुत सी योजना जिसके बारे में सरकार को विपक्ष से पूछने की जरूरत नहीं पड़ी तो मंदिर बनाने में विपक्ष को मनाने की क्यों पड़ी है । मंदिर निर्माण कार्य शुरू तो हो फिर देखा जाएगा कि कौन रोकता है । बात फिर घूम फिर कर सुप्रीम कोर्ट पर आकर ही अटक जाएगी तो क्या मतलब होता चुनाव से पहले इन मुद्दों पर बहस करने से । एक तरफ तो सरकार का कहना है कि जो कोर्ट फैसला करेगी हम उनका सम्मान करेंगे,और दूसरी तरफ बेजेपी के कुछ नेता और संघ प्रमुख़ मोहन भागवत का कहना है कि हम कानून बनाकर मंदिर का निर्माण करेंगे । तो क्या इनको सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विश्वास नही है या फिर इन्हें एक डर से समा गया है । सरकार के पास और भी बहुत से मुद्दे है जनको ये जनता के बीच रख कर 2019 लोकसभा की राजनीति कर सकते है । पर सिर्फ चुनाव के वक़्त ही इन्हें राम पे दया क्यों आने लगती हैं । देश मे और भी समस्याएं हैं जिन्हें सरकार को मजबूती से उठाना चाहिए । राम के नाम पर बेजेपी कब तक अपनी राजनीतिक रोटी सेकती रहेगी । भ्रष्टाचार, विकास , बेरोजगारी , आंतकवाद , इस पर कभी बेजेपी नेता खुल कर सामने नही आ रहे हैं। आखिर क्या बात है । मेनोफेस्टो में लिखी सारे वादे पूरे कर दिए या फिर आप इन मुद्दों पर नाकाम होते दिख रहे है । मंदिर निर्माण का वादा तो बेजेपी के 38 पेज के मेनोफेस्टो में आखिर के तीसरे नंबर पेज पर वो भी सिर्फ तीन लाइन की थी ,तो अभी ये मुद्दा टॉप में क्यों चर्चा हो रही हैं । 100 दिन में काले धन वापस आएंगे 4 साल से ऊपर होने को है इस सरकार को पर काला धन वापस आया क्या ? अभी बीजेपी नेता के तरफ से ये बयान आ रहा है कि अप्रैल 2019 तक काले धन रखने वाले कि स्विस बैंक लिस्ट जारी कर देगी इस पर जनता को विचार करनी चाहिए की कौन सी बात इनकी झूटी है अभी की या पहले वाली । जरा सोचिए क्या चल रहा है देश मे सरकार के लिए क्या महत्वपूर्ण है देश मे रोटी , रोजगार , शिक्षा , या फिर मंदिर ।
-शिव शंकर सिंह , पूर्णिया/ बिहार