Breaking News

प्राचीन मंदिर: शिव शक्ति धाम

सेवता /सीतापुर – रेउसा क्षेत्र के मोइया खानपुर मैं शिव शक्ति धाम मंदिर प्राचीन है मंदिर की सुंदरता और आकर्षित करने वाला शिवलिंग भक्तों में आस्था का प्रतीक है यहां वर्षभर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं सावन मास में यहां तो कांवरियों की भीड़ लगी रहती है और सावन मैं कांवरिया यहां नियमित जलाभिषेक करते हैं प्राचीन इतिहास भक्ति धाम मंदिर का निर्माण 300 वर्ष पहले राजा मल्लापुर हरपाल सिंह वाह महिपाल सिंह ने कराया था मल्लापुर रिसायत द्वारा मंदिर में श्रद्धालुओं की की देखरेख के लिए 12 सौ बीघा भूमि दीपदान की थी मंदिर और बाहर स्थापित नदी की विशाल प्रतिमा आकर्षित करते हैं विशेष तैयारियां मंदिर परिसर में सावन मास को लेकर पहले से तैयारियां होने लगती हैं धार्मिक आयोजन के लिए परिश्रम में पर्याप्त जगह है खेत में घाघरा मां शारदा नदी का संगम है इसलिए श्रद्धालुओं जल लेकर नियमित जल से के लिए आते हैं क्या बोले श्रद्धालु यहां अमावस्या को लेकर श्रद्धालु यहां आते हैं सावन मास में तो नियमित श्रद्धालु आते हैं भोले बाबा सभी का कल्याण करते हैं।
-सचिन सक्सेना की रिपोर्ट सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *