लता मंगेशकर के आज 90वें जन्मदिवस पर विशेष :सदियों तक लता जी ऐसे ही मधुर आवाज में गातीं रहें

लता मंगेशकर सिर्फ आवाज नहीं हैं वो एक एहसास हैं, जिन्हें हर सुनने वाला महसूस करता है | आम से लेकर खास तक हर कोई उनकी आवाज का कायल है | देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे मशहूर आवाज और सुर सामाज्ञी लता मंगेशकर का आज 90वां जन्मदिवस है | 70 वर्षों से लता की आवाज देश के कोने-कोने में खनकती आ रही है | देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में फैले प्रशंसक गायकी का पर्याय ही लता को मानते हैं | आज सुर सामाज्ञी के 90वें जन्मदिवस पर उनकी आवाज के करोड़ों प्रशंसक ईश्वर से यही कामना कर रहे होंगे कि लता जी सदियों तक ऐसे ही मधुर आवाज में गातीं रहें | इन सात दशक में देश और फिल्म इंडस्ट्रीज ने कई बदलाव देखें | लेकिन लता मंगेशकर की आवाज आज भी वैसे ही है, जैसे उन्होंने 50 के दशक में गायकी शुरू की थी | इतने लंबे गायकी के सफर में लता जी ने नरगिस, वैजयंती माला, निरुपा राय, मधुबाला, आशा पारेख, माला सिन्हा, हेमा मालिनी, रेखा से लेकर माधुरी दीक्षित, करीना कपूर तक उन्होंने अपनी आवाज दी | लता मंगेशकर ने एक से बढ़कर एक संगीतकारों के साथ काम किया | चाहें मास्टर गुलाम हैदर हों या फिर नौशाद, शंकर, जय किशन की जोड़ी हो या फिर मदन मोहन, सलिल चौधरी, लक्ष्मीकांत प्यारे लाल और आरडी वर्मन के साथ उन्होंने खूब गाने गाए | सुर सामाज्ञी’ लता को लेकर लोग कहते हैं कि उनके गले में खुद सरस्वती का वास है | उनकी सुर की दीवानगी ऐसी रही कि एक वक्त बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भी फिल्में साइन इस शर्त पर करती थी कि लता उन्हें आवाज देंगी | गायकी में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने दादा साहब फाल्के से लेकर भारत रत्न अवार्ड से लता मंगेशकर को नवाजा | देश की इस सबसे मशहूर आवाज के बारे में जावेद अख्तर ने कहा था, ‘हमारे पास एक चांद है, एक सूरज है और एक लता मंगेशकर हैं | नौशाद जिनके संगीत पर लता ने ‘मदर इंडिया’, ‘मुगले आजम’ जैसी बहुत सारी फिल्मों में गाने गाए, उन्होंने लता मंगेशकर की तारीफ में लिखा था, “सुनी सबने मोहब्बत की जवां आवाज में तेरी, धड़कता है दिल-ए-हिन्दोस्तां आवाज में तेरी” | एक वो दौर भी था जब फिल्में चलें या न चलें लता के गानों से मेकर्स अच्छी कमाई कर लेते थे | निर्माता ओम प्रकाश मेहरा ने कहा था कि ”मिस मेरी’, ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ से लेकर ‘जहांआरा’ तक की फिल्मों के प्रोडक्शन में से जितने पैसे नहीं मिले, उसे ज्यादा पैसे इन फिल्मों में लता जी के गाए गीतों की रॉयल्टी से मिले | ओमप्रकाश मेहरा ने लता मंगेशकर की लंबी उम्र को लेकर एक बार ये भी कहा था, हे ईश्वर दुनिया में जितने लोग हैं उनकी ज़िंदगी से तू एक सेकेंड कम कर दे और लता जी की जिंदगी में जोड़ दे | आज लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिवस पर हम सभी उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं कि वह सदियों तक ऐसे ही मधुर आवाज में गातीं रहें |

लता जी के कुछ सुपरहिट गाने—

1-हवा में उड़ता जाए (बरसात)
2-आएगा आएगा आएगा आने वाला (महल) 3-घरा आया मेरा परदेसी (आवारा)
4-तुम न जाने किस जहां में (सजा)
5-ये जिंदगी उसी की है (अनारकली)
6-मन डोले मेरा तन डोले (नागिन)
7-मोहे भूल गए सांवरिया (बैजू बावरा)
8-यूं हसरतों के दाग (अदालत)
9-जाएं तो जाएं कहां (टैक्सी ड्राइवर)
10-प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420)
11-ऐ मालिक तेरे बंदे हम (दो आंखें बारह हाथ)12-आ लौट के आजा मेरे गीत (रानी रूपमती)13-प्यार किया तो डरना क्या (मुगल ए आजम)14-ओ बसंती पवन पागल (जिस देश में गंगा बहती है) 15-ज्योति कलश छलके (भाभी की चूड़ियां)16-पंख होती तो उड़ आती रे (सेहरा) |

-शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *