बरेली- आज करणी सेना बरेली के द्वारा सील चौराहे स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
“जय भवानी – जय शिवाजी ” हिंदू स्वराज के संस्थापक
छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान शासक और प्रतापी राजा थे, जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक परिश्रम किया। उनका जीवन सदियों बाद भी एक प्रेरणा हैं ।
ऐसे अद्वितीय व अद्भुत महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज की 341 बी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
इस मौके पर करणी सेना जिला अध्यक्ष भाई ठाकुर राहुल सिंह डॉ मनीष यादव प्रदीप गंगवार ए पी सिंह जी नवीन सक्सेना प्रशांत सिंह रोहित रेकीवाल शिवम मिश्रा मोहित मिश्रा बहुत सारे भाई शामिल रहे।
– बरेली से तकी रज़ा