हमीरपुर। एडीएम नागेंद्र नाथ यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर के सामने राठ विधानसभा की बस खड़ी रहेगीं। इसी प्रकार हेलीपैड प्रांगण में मतदान कार्मिकों के हल्के वाहन व चार पहिया वाहन खड़े किए जाएंगे। दोनों विधानसभाओं के मतदान कार्मिक अपनी चार पहिया वाहन/कार इस प्रांगण में लाइन से खड़ा करेंगे। कहा कि गायत्री तपोभूमि के सामने के प्रांगण में विधानसभा हमीरपुर की भारी गाड़ियां/बस खड़ी होंगी। साथ ही पॉलीटेक्निक भवन के सामने के मैदान में दोनों विधानसभा के मतदान कार्मिकों का ड्यूटी वितरण 15-15 काउंटरों से किया जाएगा। इसी प्रांगण में दोनों विधानसभा के लिए पूछतांछ काउंटर, रिजर्व मतदान कार्मिक पांडाल, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर/जोनल वीडियो कैमरा/कैमरा कार्मिक तथा पुलिस का पांडाल रहेगा। कहा कि पॉलीटेक्निक भवन के सामने चहारदीवारी वाले प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों, सेक्टर/जोनल तथा पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी होगी।
कर्मियों की रवानगी के लिए चिन्हित हुए 5 मैदान
