गरीब कन्याओं का विवाह कराने बाले सुशील पाठक की पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत

बरेली- वरिष्ठ समाजसेवी गरीब बेसहारा कन्याओं को सहारा देकर बेटियों का विवाह करा कर कन्याओं का घर बसाने वाले सुशील पाठक की पुत्री का घर नहीं बस पाया। प्रतिज्ञा पाठक की मृत्यु की खबर आई घर में मातम का छा गया। प्रतिज्ञा का विवाह जनवरी 2020 बड़ी धूमधाम से किया। पिता को यह अनुमान भी नहीं था कि अचानक पुत्री उनकी निगाह से ओझल हो जाएगी संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हो गई मौत।

जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के थाना बारादरी मोहल्ला जोगी नवादा निवासी नीरज मिश्रा की पत्नी प्रतीक्षा पाठक की हालत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान उसकी मौत हो गई । प्रतीक्षा पाठक के पिता सुशील पाठक ने आरोप लगाते हुए बताया इसकी जांच कराएंगे इसकी मौत कैसे हुई सुशील पाठक ने थाना बारादरी पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
थाना बारादरी के क्षेत्र साईं आश्रम न्यू कैलाश पुरम कॉलोनी बीसलपुर रोड निवासी ने सुशील पाठक ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से 20 जनवरी 2020 को की थी एक बेटा है।
16 फरवरी को बताया प्रतीक्षा पाठक की तवियत खराब है 16 तारीख को निजी अस्पताल भर्ती कराया उसके बाद छुट्टी करा ली ।17 फरवरी को फिर तबियत खराब हो गयी पन: दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान प्रतीक्षा पाठक की मौत हो गई। लड़की के पिता का आरोप है कि एक दिन पहले जांच कराई लीवर नार्मल था उसके बाद प्रॉब्लम क्यों आ गई इसलिए सुशील पाठक ने तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराया । पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा मौत का कारण ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *