बरेली। तीसरे चरण के चुनाव कराने के लिए जिले से एक हजार पुलिसकर्मी गैर जनपद जा रहे है। इसके लिए एसएसपी ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की और निर्देश दिए ड्यूटी को जिम्मेदारी से निभाए। गुरुवार को तीसरे चरण के मतदान के लिए पुलिस लाइन से ब्रीफिंग के बाद पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। 700 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 80 दरोगाओं को यहां से भेजा गया है। एसएसपी ने ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्य का पालन करने, अनुशासित रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने एवं कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग के बाद पुलिसकर्मियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया गया। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव