बरेली। तमिलनाडु मे 17 साल की छात्रा की खुदकुशी के बाद आरोपियों पर ठोस कार्रवाई न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे। जिला संयोजक शुभांकर मिश्रा ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक स्कूल में धर्मातरण के दबाव के चलते छात्रा आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई। इसके बाद भी तमिलनाडु सरकार ने न्याय नही किया। तमिलनाडु मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से पुलिस ने बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया और एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री मुथु रामलिंगम, दक्षिण तमिलनाडु प्रांत मंत्री सुशीला सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। एबीवीपी ने घोर निंदा करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान निमिष शंखधार, अमन चंदेल, रिशु पांडेय, मोनू राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव