बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान फर्रुखाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करने फर्रुखाबाद जा रहे थे जहां से कांग्रेस के वरिष्ट नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद चुनाव लड़ रही है उन के विधान सभा क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करना है आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के रास्ते में ऊसैत और मियाऊ के बीच एक नील गाय तेज रफ्तार से दौड़ती हुई सड़क पर आ गई जो की आई एम सी प्रमुख की कार से टकरा गई कार के अगले हिस्से में नुकसान हुआ कार में सवार मौलाना तौकीर रज़ा खान,डॉक्टर नफीस खान,कांग्रेस बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला और मौलाना के ड्राइवर सभी सुरक्षित है।
आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान का हुआ एक्सीडेंट:बाल बाल बचे सभी लोग सुरक्षित
