मीरगंज, बरेली। डीएसएम शुगर मिल ग्रुप की ओर से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क एंबुलेंस व स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की गई है। बुधवार को एंबुलेंस को तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी, थाना प्रभारी दयाशंकर, शुगर मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा व डॉ. कादम्बरी ने हरी झंडी दिखाकर सेवाओं की शुरुआत की। प्रथम चरण मे 58 गांवों को चिन्हित किया गया है। शुगर मिल परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत के मौके पर एक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम मे अधिकारियों ने दीप एम्बुलेंस के आगे नारियल फोड़कर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि औद्योगिक घरानों और कंपनियों द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं। उन्होंने धामपुर शुगर मिल द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य सेवाओं और एंबुलेंस की सराहना की। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी, थाना प्रभारी दयाशंकर, शुगर मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा डॉ. कादम्बनी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव