बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने रिक्शा और टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक रिक्शा चालक बबलू बरेली से हॉस्पिटल के बेड लेकर राजश्री मेडिकल कॉलेज जा रहा था। साढ़े पांच बजे शंखा पुल के पास पहुंचा। तभी पीछे से आती अज्ञात कार ने रिक्शा व एक टेंपो मे साइड मार दी। जिससे टेंपो एक साइड रोड से नीचे उतर गया और रिक्शा रोड पर ही पलट गया। रिक्शा चालक बेड के नीचे दब गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार टक्कर मारकर फरार हो गई। पुलिस ने रिक्शा को सीधा कर बेड सहित थाने मे ले जाकर खड़ा कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव